जैसी की हम सभी जानते है की ४ मार्च को जंतर मंतर पर वंचित बहुजन अघाड़ी अध्यक्ष की अगवाई में "
संविधान बचाओ देश बचाओ" के तहत सीएए एनआरसी और एनआरपी के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन का
आयोजन किया है। इस रैली में देश के तमाम सामाजिक संघटनो सहित कई नामी हस्तियों ने भाग लिया है।
देश में अब तक का सबसे बड़ा सीएए एनआरसी और एनआरपी के विरोध में जान आंदोलन होने जा रहा है।
ऐसे स्तिथि में यदि सारे बहुजन लीडर एकसाथ होकर एक ही मंच से आवाज दे तो देश की राजनीति में काफी
हद तक उथल पुथल हो सकती है। पिछले कई दिनों से प्रकाश आंबेडकर दिल्ली में ही रहकर कई सामाजिक
कार्यकर्ताओ के साथ व्यस्त रहे।
आज उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो को कल जंतर मंतर पर सीएए एनआरसी और
एनआरपी के विरोध में होनेवाली विश्सस्ल रैली में शामिल होने का निमंत्रण ( ट्विटर द्वारा ) दिया।

उन्होंने लिखा हुआ लेटर के अंश :
आप एक लम्बे समय से देश में खासकर उत्तर भारत बहुजन आंदोलन और डा. आम्बेडकर की विचारधारा को
न सिर्फ राजनीतिक धरातल बल्कि आम जनता के बीच भी पहुचाने में अग्रणी रही है. आपके मुख्यमंन्त्रित्व काल
को आज भी बहुजन जागरण के युग की तरह याद किया जाता है.
लेकिन आप तो जानती है कि आज परिस्थिति इतनी बिगड चुकी है कि सरकार सीएए, एनपीआर और
लेकिन आप तो जानती है कि आज परिस्थिति इतनी बिगड चुकी है कि सरकार सीएए, एनपीआर और
एनआरसी के माध्यम से अब बहुजनो के मूलभूत अधिकार को भी कुचलने के लिये आमादा हो चुकी है. ये
संविधान विरोधी कानून अपने एक ही वार से तमाम बहुजनो को अपनी नागरिकता से वंचित कर देंगे और इनमें
से अधिकांश लोग आजीवन डिटेंशन सेंटर में डाल दिये जायेंगे.
इस कडवी सच्चाई को भांपते हुए कल 4 मार्च 2020 को सुबह 10 बजे से देश बचाओ! संविधान बचाओ!!
समिति दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक विशाल सभा का आयोजन कर रही है. जिसमे देश के कोने-कोने से लाखो
की संख्या में बहुजन शिरकत करेंगे. चुंकि आप एक लंबे समय तक उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और
आपको प्रशासन का खासा अनुभव रहा है इसलिये मुझे बहुत खुशी होगी कि आप भी इस सभा में पहुंच कर देश
के कोने-कोने से आये बहुजनो का मार्गदर्शन कर इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना सहयोग अदा करेंगी.
इसी उम्मीद के साथ
आपका भाई
प्रकाश आम्बेडकर.
No comments:
Post a Comment