बसपा सांसद द्वारा कोविड-19 बचाव हेतु दी गई लाखों की आर्थिक मदत बसपा सांसद द्वारा कोविड-19 बचाव हेतु दी गई लाखों की आर्थिक मदत - बहुजन जागृती

बहुजन जागृती

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर : बहुजन समाजाची राजनीतिक आणि सामाजिक चळवळ

Wednesday, March 25, 2020

बसपा सांसद द्वारा कोविड-19 बचाव हेतु दी गई लाखों की आर्थिक मदत

<img src="bsp-leaders-donates-lakhs-rupees.jpg" alt="to fight against corona virus bsp leaders donate lakhs rupees"/>



दुनिया भर में कोरोना वायरस ( कोविड-19 KOVID -19 ) ने कहर मचा रहा है। भारत में अब तक 11 मौत हो

चुकी है। केंद्र सरकार आदेश द्वारा सभी राज्यों को लॉकडाऊन किया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की 

अगले 21 दिनों तक देश लॉकडाऊन रहेगा।

इस बिमारी क कोई भी वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस बिमारी के बचने के लिए संशोधन या 

उपकरण के केंद्र सरकार द्वारा कोई हल नहीं निकाला है। प्रधानमंत्री ने आज इस वायरस निपटने के लिए 

15000 करोड़ का बजट दिया है। दो दिन पहले मोदी की जनता कर्फ्यू तो मजाक बनता जा रहा है। क्योंकि मोदी 

ने कहा की आप ५ बजे सरकारी डॉक्टर पुलिस आदि को नमन करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए थाली 

या घंटा बजाओ। लेकिन भक्त शाम ५ बजाते ही निकले सड़क पर। 

तो वही दूसरीतरफ प्रायवेटायजेशन की डिमांड करनेवाले आज सरकारी काम करनेवाले से ( पुलिस डॉक्टर 

अस्पताल इ.) मदत ले रहे है। कोई प्रायवेट व्यक्ति या कंपनी आपकी मदत करने नहीं आयी। देश के टॉप 

उद्योगपति भी गायब है। 

कुंभ के लिए 4200 करोड़,मूर्ति के लिए3000 करोड़,बीजेपी ऑफिस के लिए 1200 करोड़,और कोरोना के लिए "थाली और घंटा"

ऐसे बुरे हालत में बसपा सांसदों द्वारा इस कोविड-19 बचाव और साधनसमुग्रि के लिए लाखो रुपये की मदत की 

गयी है। किसी भी संसदद्वारा ऐसी मदत करनेवाली बसपा पहली पार्टी है।

COVID-19: पर आयरनलेडी बहन मायावतीजी ने कहा गरीबों के लिए सरकार से आर्थिक मदद की मांग की बसपा सुप्रीमो बहन मायावतीजी ने कोरोना महामारी को लेकर परेशानी का सामना कर रहे गरीब और मजदूरों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से आर्थिक मदद की मांग की है.
बहन मायावतीजी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कोरोना (Corona) महामारी को लेकर देश और उत्तर प्रदेश में भी जबर्दस्त लॉकडाउन से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है."
उन्होंने कहा, "करोड़ों गरीब व मेहनतकश लोग भूखमरी जैसी विपत्ति का सामना कर रहे हैं. अतः यह बहुत जरूरी है कि केन्द्र व राज्य सरकारें उनकी तत्काल समुचित आर्थिक मदद करें.
" एक अन्य ट्वीट में बहन मायावतीजी ने कहा, "बसपा की सभी सामर्थ्यवान लोगों से भी विशेष अपील है कि वे इस लॉकडाउन में अति-जरूरतमन्दों की भरसक मदद करने का पूरा-पूरा प्रयास करें. "

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री/पूर्व सांसद उत्तर प्रदेश सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के 

निर्देशानुसार पार्टी के सांसद/विधायक/नेताओं द्वारा दी गई आर्थिक मदद की संक्षिप्त में लिस्ट :

1. श्री रितेश पांडेय जी सांसद अंबेडकरनगर/संसदीय दल नेता बसपा - 50 लाख रुपये

2. श्रीमती संगीता आजाद जी सांसद लालगंज बसपा - 50 लाख रुपये

3. श्री राम शिरोमणि वर्मा जी सांसद श्रावस्ती - 50 लाख रुपये

4. श्री गिरीश चन्द्र जाटव जी बिजनौर (नगीना) से बसपा सांसद - 50 लाख रुपये

5. श्री अतुल राय जी सांसद घोसी बसपा - 25 लाख रुपये

6. श्री लालजी वर्मा जी विधानमंडल दल नेता/पूर्व मंत्री/विधायक कटेहरी अंबेडकरनगर बसपा - 50 लाख रुपये

7. श्री रामअचल राजभर जी राष्ट्रीय महासचिव/पूर्व मंत्री/विधायक अकबरपुर अंबेडकरनगर बसपा - 25 लाख  

   रुपये

8. श्री उमाशंकर सिंह जी विधानमंडल दल उपनेता/विधायक रसडा़ बसपा - 15 लाख रुपये व विधायक निधि की 

    एक महीने की सैलरी सीएम राहत कोष में दिया गया

9. श्री आजाद अरिमर्दन जी विधायक लालगंज बसपा - 25 लाख रुपये

10. श्री पंडित विनय शंकर तिवारी जी विधायक चिल्लूपार बसपा - 15 लाख रुपये

11. श्री डा हरगोविंद भार्गव जी सीतापुर (सिधौली) विधायक बसपा - 25 लाख रुपये

12. श्रीमती सुषमा पटेल जी विधायक मुंगरा (जौनपुर) बसपा - 5 लाख रुपये

13. श्रीमती वंदना सिंह जी विधायक सगड़ी बसपा - 15 लाख रुपये

14. श्री कुलदीप कुमार जी जिला अध्यक्ष बसपा - 10 लाख रुपये

15. श्री फूलचंद सोनवानी पार्षद जिला कोरवा छ.ग.बसपा - 1 लाख रुपये 

<img src="bsp-leaders-donates-lakhs-rupees.jpg" alt="to fight against corona virus bsp leaders donate lakhs rupees"/>



यह रही अब तक के बसपा सांसदों ने दी गयी मदत राशि।  इसके बाद और संसद भी जरूर मदत करेंगे।
बहुजन समाज पार्टी की हर एक नीति सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित

- इन्द्र कुमार बौध्द M-07414047116 | प्रदेश कार्यकरणी सदस्य | बहुजन समाज पार्टी राजस्थान

No comments:

Post a Comment